CG Board Notes
Home> Class-12> Hindi हिन्दी >Page 1
1. अधोलिखित अपठित गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़कर इन पर आधारित प्रश्नों के उत्तर लिखिए: तत्ववेत्ता शिक्षाविदों के अनुसार विधा दो प्रकार की होती है। प्रथम वह जो हमें जीवनयापन के लिए अर्जन करना सिखाती है।
2. अधोलिखित अपठित काव्यांश को पढ़कर, इन पर आधारित प्रश्नों के उत्तर लिखिए : अपना नहीं अभाव मिटा पाया जीवन भर
3. नदियों की स्वच्छता हमारा नैतिक दायित्व पर फीचर लिखिए।
4. विज्ञापनों की लुभावनी दुनिया पर एक आलेख लिखिए।
5. पत्रकारिता के माध्यम से निम्न प्रश्नों के उत्तर संक्षेप में लिखिए : (अ) पत्रकारिता से आप क्या समझते हैं?
6. रेलवे के आरक्षित डिब्बों में अवांछित तत्वों के घुस आने से यात्रियों को हो रही अनेक प्रकार की समस्याओं का उल्लेख करते हुए चेयरमैन, रेलवे बोर्ड, रेल भवन, नई दिल्ली को पत्र लिखकर अपने सुझाव प्रेषित कीजिए।
7. दैनिक समाचार-पत्र के सम्पादक को पत्र लिखिए जिसमें जगह-जगह आवारा घुमने वाले पशुओं की समस्या की ओर जनता और संबंधित अधिकारियों का ध्यान खींचा गया हो।
8. निम्नलिखित में से किसी एक पर लगभग 200 शब्दों में निबंध लिखिए : (अ) क्यों न परहेज करें हम प्लास्टिक से
9. जयशंकर प्रसाद द्वारा लिखित कहानी पुरस्कार पर निम्न बिंदुओं पर प्रतिक्रिया/आलोचना व्यक्त कर लिखिए : (अ) संवाद (ब) भाषा-शैली
10. जगदीशचंद्र माथुर की एकांकी रीढ़ की हड्डी पर निम्न बिंदुओं पर समीक्षा कर लिखिए : (अ) पात्र एवं चरित्र-चित्रण (ब) भाषा-शैली